मां साहब मीनाताई ठाकरे की जयंती पर बच्चों को स्कूल सामग्री वितरित

मां साहब मीनाताई ठाकरे की जयंती पर बच्चों को स्कूल सामग्री वितरित
हड़पसर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मां साहब मीनाताई ठाकरे की जयंती के अवसर पर शिवसेना ठाकरे गुट की ओर से हड़पसर में पांढरेमला स्थित आंगनबाडी क्रमांक 124 के बच्चों को अल्पोपहार और स्कूल सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर यहां पूर्व नगरसेवक विजय देशमुख, संजय सपकाल, महेंद्र बनकर, शहनाज बागवान, कुणाल सपकाल, संगीता काले, अयोध्या शिंदे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उक्त पहल का आयोजन शिवसेना वक्ता तथा पुणे शहर की महिला उपशहर संघटिका प्रा. विद्या संतोष होडे की ओर से किया गया।
Share this content: