डॉक्टर बसवराज मुडगी को ‘आयकॉन ऑफ भारत’ पुरस्कार घोषित

डॉक्टर बसवराज मुडगी को ‘आयकॉन ऑफ भारत’ पुरस्कार घोषित

डॉक्टर बसवराज मुडगी को ‘आयकॉन ऑफ भारत’ पुरस्कार घोषित

डॉक्टर बसवराज मुडगी को ‘आयकॉन ऑफ भारत’ पुरस्कार घोषित

पुणे, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
जंगमवाडी मठ सदाशिव पेठ, पुणे के पूर्व विद्यार्थी प्रोफेसर डॉक्टर बसवराज मुडगी को जयपुर के दूसरा दसक फाउंडेशन द्वारा ‘आयकॉन ऑफ भारत 2025’ पुरस्कार घोषित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार आगामी 26 जनवरी 2025 को जयपुर में प्रदान किया जाएगा।

जयपुर स्थित दूसरा दसक फाउंडेशन द्वारा यह पुरस्कार हर वर्ष अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश से पहले पचास व्यक्तियों को चुनकर उन्हें ‘आयकॉन ऑफ भारत 2025’ पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष यह पुरस्कार जंगमवाडी मठ सदाशिव पेठ, पुणे के पूर्व विद्यार्थी प्रोफेसर डॉक्टर बसवराज मुडगी के नाम घोषित किया गया है। यह पुरस्कार आगामी 26 जनवरी 2025 को जयपुर में प्रदान किया जाएगा।

डॉ. मुडगी को उक्त पुरस्कार घोषित होने पर काशी ज्ञानपीठ के जगद्गुरु श्री श्री श्री 1008 डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी व जगद्गुरु श्री श्री श्री 1008 डॉ. मल्लिकार्जुन शिवाचार्य महास्वामी ने आशीर्वाद दिया और हार्दिक अभिनंदन किया।

Spread the love

Post Comment