डॉ. गणेश राख की पहल की चारों ओर हो रही है सराहना

डॉ. गणेश राख की पहल की चारों ओर हो रही है सराहना

डॉ. गणेश राख की पहल की चारों ओर हो रही है सराहना

डॉ. गणेश राख की पहल की चारों ओर हो रही है सराहना

हड़पसर जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
बेटी बचाओ जनआंदोलन के जनक एवं प्रणेता डॉ. गणेश राख द्वारा 13 साल पहले जो बेटी बचाओ का नारा लगाकर बेटियों के सम्मान के लिए जो पहल शुरू की थी, उससे संसार में निश्चित रूप से बहुत बड़ा बदलाव आया है। आज उनका यह जनआंदोलन 14 वें साल में पदार्पण कर रहा है। मेडिकेअर हॉस्पिटल में 3 जनवरी 2012 को बेटी बचाओ जनआंदोलन की नींव रखी गई थी और आज इस आंदोलन को 13 साल पूरे होकर 14 वां साल शुरू हो गया है। इन 13 सालों में अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक डॉ. गणेश राख, सहयोगी चिकित्सक और कर्मचारियों ने लगातार प्रयास कर इस अभियान को इस तरह ख्याति उपलब्ध कराई कि इस बेटी बचाओ जनआंदोलन को न ही अपने देश बल्कि विदेशों में भी एक अलग स्थान प्राप्त किया।

अन्य देशों से भी बेटी बचाओ जनआंदोलन के जनक एवं प्रणेता डॉ. गणेश राख को न्यौता भेजकर उनके देश में भी इस जनआंदोलन की नींव रखने हेतु आमंत्रित किया गया। आज हमारे देश के साथ-साथ विदेश में चार लाख के अधिक डॉक्टर्स, 13,000 सामाजिक संस्थाएं और लगभग 25 लाख स्वयंसेवक बेटी बचाओ जनआंदोलन से जुड़े हैं और वह भी अपने-अपने क्षेत्र में लड़कियों के लिए कुछ ना कुछ काम कर रहे हैं। सभी लोगों के प्रयासों की वजह से अब समाज में अमूलाग्र बदलाव देखने को मिल रहा है। आज लोग बेटी का जन्म होने के बाद खुश हो रहे हैं, उसका स्वागत कर रहे हैं। घरवालों के चेहरों पर खुशी का आनंद दिखाई दे रहा है, इतना ही नहीं बेटी के जन्म पर खुशी जताई जा रही है। यह सब के लिए एक सबसे बड़ी उपलब्धि है।

Spread the love

Post Comment