सफलता की सीढ़ी होती है कड़ी मेहनत : गफ्फार खान
सफलता की सीढ़ी होती है कड़ी मेहनत : गफ्फार खान
हड़पसर, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
कड़ी मेहनत सफलता की सीढ़ी होती है। अध्ययन में जी जान लगाकर मेहनत कीजिए। शिक्षा है तो आपका कल सुनहरा होगा। शिक्षा में मिले अवसर को छात्रों ने कभी भी गंवाना नहीं चाहिए। यह विचार मानवतावादी समाज सेवा संघटना के अध्यक्ष गफ्फार खान ने व्यक्त किए।
मानवतावादी समाज सेवा संघटना की ओर से कक्षा 8 वीं में पढ़नेवाले आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए राष्ट्रीय आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) परीक्षा मार्गदर्शन शिविर का आयोजन बापूसाहेब कन्या विद्यालय, भवानी पेठ में किया गया था। शिविर का उद्घाटन संगठन के अध्यक्ष श्री गफ्फार खान के शुभ हाथों किया गया, तब वे बोल रहे थे। यहां संगठन के सचिव अशोक जाधव, उपाध्यक्ष श्री प्रकाश रावलकर, कोषाध्यक्ष बालू बारवकर, विश्वस्त श्री पद्माकर बांडे, सलाहकार श्रीमती रजनी दाणी, संघटक श्री दत्ता कदम, श्री सुनील पाटेकर, श्री संजय वाघमारे, नामदेव जाधव, मुख्याध्यापिका श्रीमती तनुजा सालवी आदि उपस्थित थे।शिविर में भाग लेनेवाले छात्रों को विशेषज्ञ मार्गदर्शक शिक्षक श्री अनिल स्कॉट ने (विज्ञान विषय), आरती टोके (गणित), श्री हीरालाल ओसवाल (मानसिक योग्यता परीक्षण), श्री रोहिदास एकाड ने (परीक्षा हेतु जाने के दौरान) ऐसे विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शक शिक्षकों ने मार्गदर्शन किया।
उक्त शिविर में पुणे शहर व उपनगर के क्षेत्र के स्कूलों से 123 छात्रों ने शिविर में भाग लिया। शिविर में भाग लेनेवाले कुछ विद्यार्थियों ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि मार्गदर्शन बहुत अच्छा रहा और यदि इस प्रकार का शिविर हर वर्ष आयोजित किया जाए तो इससे विद्यार्थियों को लाभ होगा।
प्रतिभाशाली छात्रों को खोजकर उनकी मदद करने के लिए इस सराहनीय पहल की नीव रखी है। इन विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन मिले और शिक्षा के क्षेत्र में वे ऊंची उड़ान भर पाएं, इस मुख्य उद्देश्य से हमारा संगठन काम कर रहा है। संगठन की ओर से पहली बार इस तरह का शिविर आयोजित किया गया, जिसे बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला है। यह जानकारी संघटना के सचिव श्री अशोक जाधव ने दी है।
Post Comment