दत्त जयंती के अवसर पर सासवड से कापूरहोल मार्ग के भारी वाहन वैकल्पिक मार्ग से जाएंगे
दत्त जयंती के अवसर पर सासवड से कापूरहोल मार्ग के भारी यातायात वैकल्पिक मार्ग से जाएंगे
पुणे, दिसंबर (जिमाका)
पुरंदर तालुका के श्रीक्षेत्र नारायणपुर में दत्त जयंती के अवसर पर एक शोभायात्रा समारोह मनाया जा रहा है, इसलिए जिलाधिकारी तथा जिलादंडाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे ने सासवड से कापूरहोल रोड पर भारी वाहनों के लिए 13 दिसंबर को रात 11 बजे से 15 दिसंबर की शाम 6 बजे तक वैकल्पिक मार्ग का आदेश जारी किया गया है।
सासवड से बेंगलुरु हाईवे की ओर जानेवाले भारी वाहन परींचे गांव-वीर होते हुए सारोला ऐसे जाएंगे। साथ ही सासवड-दिवेघाट होते हुए कात्रज चौक तक भी जाएंगे। कापूरहोल से सासवड मार्ग पर भारी वाहन कात्रज चौक होते हुए सासवड जाएंगे। कार, जीप आदि हल्के वाहनों का आवागमन पहले की तरह सासवड से कापूरहोल मार्ग पर जारी रहेगा।
श्रीक्षेत्र नारायणपुर में 13 से 15 दिसंबर 2024 तक श्री दत्त सेवकी मंडल की ओर से दत्त जयंती समारोह मनाया जाएगा। इस समारोह में महाराष्ट्र के साथ मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान राज्यों से भी श्रद्धालु आते हैं। पास के केतकावले गांव में स्थित बालाजी मंदिर में भी भक्त जाते हैं।
आदेश में सूचित किया गया है कि दोनों धार्मिक स्थल सासवड-कापूरहोल रोड पर हैं और यात्रा अवधि के दौरान यातायात नियमन एवं कानून व्यवस्था की समस्या निर्माण न हो, इसलिए भारी वाहनों के यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
Post Comment