जयप्रकाश अण्णा वाघमारे को कला परिवार का जीवनगौरव पुरस्कार घोषित

जयप्रकाश अण्णा वाघमारे को कला परिवार का जीवनगौरव पुरस्कार घोषित

जयप्रकाश अण्णा वाघमारे को कला परिवार का जीवनगौरव पुरस्कार घोषित

जयप्रकाश अण्णा वाघमारे को कला परिवार का जीवनगौरव पुरस्कार घोषित

हड़पसर, नवंबर (हड़सपर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
कला परिवार की ओर प्रदान किया जाने वाला जीवनगौरव पुरस्कार इस वर्ष पठ्ठे बापूराव प्रतिष्ठान व सांस्कृतिक कला मंडल के संस्थापक अध्यक्ष जयप्रकाश अण्णा वाघमारे को हाल ही में घोषित किया गया है।

उन्होंने पिछले 30 वर्षों से लोक कला के क्षेत्र को बढ़ावा देने व ऊर्जा देने का काम किया है। पिछले 25 वर्षों से उन्होंने पुणे लावणी महोत्सव के माध्यम से राज्यभर के कलाकारों को एक मंच दिया है। पठ्ठे बापूराव पुरस्कार के माध्यम से उन्होंने कई कलाकारों को सम्मानित किया है, इसलिए उन्हें जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा कला परिवार हड़पसर के संस्थापक सदस्य स्व. गणेश कदम स्मृति पुरस्कार शाहीर और कव्वाली गायक अमर पुणेकर और कै. हसीना मंडल स्मृति पुरस्कार मेकअप आर्टिस्ट रेखा मेमाणे को घोषित किया है। मानपत्र, स्मृतिचिन्ह, शाल व श्रीफल देकर पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

पुरस्कार वितरण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मंगलवार 26 नवंबर को शाम 5 से 8 बजे तक महात्मा फुले सांस्कृतिक भवन, वानवडी में आयोजित किया गया है। हड़पसर के सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में काम करनेवाली संस्था कला परिवार ने अपनी सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी कला परिवार हड़पसर के अध्यक्ष दिलीप मोरे व हेमा लालगे द्वारा दी गई है।

Spread the love
Previous post

‘एमआईटी एडीटी’ विश्वविद्यालय की एक और स्वर्णिम उपलब्धि : सब-जूनियर रोइंग चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित

Next post

शिंदे-फडणवीस-पवार की तिकड़ी ने पैसा बर्बाद किया और राज्य को कर्ज में डुबोया

Post Comment