अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा किया गया स्वच्छता का आयोजन

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा किया गया स्वच्छता का आयोजन

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा किया गया स्वच्छता का आयोजन

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा किया गया स्वच्छता का आयोजन

मांजरी,अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महात्मा गांधी ने स्वच्छता का जो बीड़ा उठाया, उसे छात्र अपने हाथों में लें, इस उद्देश्य से महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर पुणे जिला शिक्षण मंडल के अण्णासाहेब मगर कॉलेज में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पहल के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. सविता कुलकर्णी, डॉ. जी. डी. आवटे, प्रो.आशा माने, प्रो. पावड़े, प्रो.अविनाश राठौड़ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक उपस्थित थे।

IMG-20241002-WA0018-250x300 अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा किया गया स्वच्छता का आयोजन
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई। प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करके एक जगह जमा किया गया और घास को इकट्ठा करके वर्मीकंपोस्टिंग परियोजना में डाला गया। इसके बाद स्वच्छता की शपथ ली गई। इस गतिविधि के बारे में विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी को साफ-सफाई रखनी चाहिए। हम जो भी खाते हैं उसके रैपर को इधर-उधर फेंकने के बजाय कूड़ेदान में फेंक देना चाहिए और सभी को इसकी आदत डालनी जरूरी है। इस तरह की गतिविधियाँ छात्रों को एक साथ लाती हैं और एकता की भावना जागृत करती है।

इस अवसर पर डॉ. सविता कुलकर्णी ने विद्यार्थियों से बातचीत की और राष्ट्रीय सेवा योजना की जानकारी देकर स्वच्छता गतिविधियों के आयोजन की पृष्ठभूमि बताई।
डॉ. जी. डी. आवटे ने उपस्थितजनों को धन्यवाद दिया। उक्त गतिविधि का नियोजन डॉ. सविता कुलकर्णी और डॉ. जी. डी. आवटे ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपडे के मार्गदर्शन में किया गया।

Spread the love
Previous post

पुणे रेल मंडल ने बिना टिकट यात्रियों/अनियमित यात्रा करने वाले और बिना बुक किए गए सामान के 1,71,420 मामलों से 10.73 करोड़ रुपये दंड वसूले

Next post

नवरात्रि उत्सव में जेजुरी खंडोबा, तुलजा भवानी देवी की भव्य शानदार झांकी : सिनेमा कला निर्देशक संदीप इनामके की अवधरणा

Post Comment