अच्छा नागरिक बनाने में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण : प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपड़े
अच्छा नागरिक बनाने में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण : प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपड़े
मांजरी, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शिक्षक का समाज में सम्माननीय स्थान है। समाज में छात्रों को अच्छा नागरिक बनाने में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण है। यह विचार अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपड़े ने व्यक्त किये।
पुणे जिला शिक्षण मंडल के अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती दिन के अवसर पर शिक्षक दिन उत्साह से मनाया गया तब महाविद्यालय के प्राचार्य व सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय प्रबंधन परिषद के सदस्य डॉ. नितिन घोरपडे कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर से बोल रहे थे।
इस अवसर पर यहां डॉ. नीता कांबले, डॉ.ए.एम. डोके, डॉ.एस.डी.वाघमोडे, प्रा. विशाल झेंडे, प्रा. प्रतीक कामठे, प्रा.गौरव शेलार, डॉ.विवेकानंद टाकलीकर, प्रा.प्रीति पाटिल, प्रा.नेहा सालूंखे, प्रा.प्राजक्ता बनकर, प्रा. पूनम सूर्यवंशी, श्री देशमुख, श्री काशिनाथ हगवणे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
शिक्षक दिन के अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति आदर व्यक्त करते हुए गुलाब पुष्प देकर सम्मान किया।
डॉ. गंगाधर सातव ने कहा कि विद्यार्थी अपने शैक्षणिक जीवन में किसी भी संकट का बिना डरे मुकाबला करने की शक्ति विकसित करें, तभी वे अपना कैरियर बेहतर तरीके से विकसित कर सकते हैं।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक डॉ. शुभांगी औटी ने किया। सूत्र-संचालन छात्रा तनुजा डांगे व शिवानी कोरे और आभार प्रदर्शन ओम टकले ने किया।
Post Comment