कल्पना संजीव यादव को आदर्श शिक्षिका पुरस्कार घोषित

कल्पना संजीव यादव को आदर्श शिक्षिका पुरस्कार घोषित

कल्पना संजीव यादव को आदर्श शिक्षिका पुरस्कार घोषित

हड़पसर, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
वानवडी के श्री हरिभाऊ बलवंतराव गिरमे माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय की हिंदी विभाग प्रमुख प्रा. कल्पना संजीव यादव को महाराष्ट्र शिक्षक लोकशाही आघाडी प्रणित शिक्षक लोकशाही आघाडी पुणे द्वारा आदर्श शिक्षिका पुरस्कार घोषित किया गया है।

विद्यालय में हिंदी विभाग प्रमुख कार्यरत रहते हुए अध्यापिका कल्पना यादव पिछले 34 सालों से विद्यालय में अध्यापन का कार्य कर रही हैं। वे छात्रों में हिंदी के प्रति रुचि पैदा करने के लिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाती हैं। इस अवसर पर हिंदी साप्ताहिक हड़पसर एक्सप्रेस के मुख्य संपादक श्री दिनेश चंद्रा, आकाशवाणी के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील देवधर, हिंदी ग़ज़ल लेखक श्री उद्धव महाजन उर्फ बिस्मिल, प्रसिद्ध ग़ज़ल लेखक श्री प्रदीप निफाडकर जैसी कई हस्तियों के व्याख्यान का आयोजन किया गया।

उन्हें पुणे कैन्टोन्मेंट पुस्तक पतपेढी, पुणे, अपंग कल्याणकारी संस्था, वानवडी व अन्य संस्थाओं की ओर से आदर्श शिक्षिका पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। विद्यालय के जरूरतमंद छात्रों को वित्तीय मदद और शैक्षणिक सामग्री लगातार उनके द्वारा उपलब्ध करायी जाती हैं। विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में वे हमेशा सक्रिय रहती हैं। वे कई वर्षों से विद्यालय में हिन्दी विषय के शत-प्रतिशत परिणाम में अपना योगदान देती आ रही हैं।

Spread the love

Post Comment