हरिभाऊ काले का विशेष अभिनंदन सम्मान

हरिभाऊ काले का विशेष अभिनंदन सम्मान

हरिभाऊ काले का विशेष अभिनंदन सम्मान

हरिभाऊ काले का विशेष अभिनंदन सम्मान

मांजरी, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
हड़पसर के प्रतिष्ठित समाजसेवक हरिभाऊ काले पिछले 27 वर्षों से सामाजिक कार्यों में कार्य कर रहे हैं और उनके सामाजिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र शासन ने उन्हें डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है।

इस पुरस्कार को प्राप्त करने पर उन्हें संत गाडगे महाराज धर्मशाला ट्रस्ट आलंदी देवाची की ओर से सम्माननीय अतिथियों द्वारा शॉल, श्रीफल और स्मृतिचिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर यहां संस्था के अध्यक्ष सुनील शिंदे, सचिव संतोष भालेकर, उपाध्यक्ष कल्पना गायकवाड के साथ संस्था के संचालक और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्र-संचालन मनीषा राऊत व संजय भागवत और आभार प्रदर्शन बन्सी पारडे ने किया।

Spread the love

Post Comment