घरटे प्रकल्प के बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुणे महानगरपालिका के घरटे प्रकल्प के बच्चों को फल, मिठाई और स्कूल उपयोगी वस्तुएं वितरित करके स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त गतिविधि का आयोजन अर्जुनराव बनकर प्रतिष्ठान और उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर यहां प्रमुख अतिथि के रूप में उद्योगपति सुभाष शेजवल, पूर्व नगरसेवक विजय देशमुख, उपशहर प्रमुख समीर तुपे, नितिन गावडे, प्रा. विद्या संतोष होडे, विलास शेलार, सचिन आल्हाट, अनिल धायगुडे मोहन चिंचकर, पंढरीनाथ बनकर, महेश बनकर, सुलतान बागवान, विकास डफल, सचिन शेवाले, तात्या सोनवणे, गौरव गायकवाड, ओमकार देशमुख, ओमकार बनकर, प्रज्वल बनकर, महेश सुतार, सिद्धार्थ माने आदि नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक महेंद्र बनकर ने किया। सूत्र-संचालन सतीश भिसे व आभार प्रदर्शन जयश्री बनकर ने किया।
Post Comment