‘हरियाणा कला परिषद’ व ‘सांस्कृतिक मंत्रालय हरियाणा’ के तत्वाधान में छोटू राम आर्य कॉलेज सोनीपत में तीज महोत्सव का किया गया आयोजन
हरियाणा सोनीपत, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
आज दिनांँक अगस्त 06, 2024 को ‘सावन की मीठी फुहार’ की खुशबू का आनन्द लेते हुए सोनीपत,हरियाणा में छोटूराम आर्य महाविद्यालय के प्रांगण में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया यह आयोजन हरियाणा सांस्कृतिक मंत्रालय व हरियाणा कला परिषद के तत्वाधान में किया गया। इस आयोजन पर संपूर्ण कॉलेज परिसर को हरियाणवी सांस्कृतिक रूप दिया गया जिसमें पेड़ों पर झूले डाले गए, झूलों को फूल पत्तियों से सजाया गया सभी महिला व पुरुष प्राध्यापकों व स्टाफ सदस्यों ने हरियाणवी पारंपरिक पोशाक धारण की, जिसमें महिलाओं ने दामण-चोली व पुरुषों ने धोती पगड़ी पहनी। झूला झूलते हुए महिलाओं ने सावन के गीत गाए।
इस महोत्सव के द्वारा सभी हरियाणवी (हरियाणा) संस्कृति से परिचित हुए, हरियाणवी संस्कृति के महत्व को समझा कि तीज के त्यौहार का क्या महत्व है किस प्रकार तीज के त्योहार पर मीठे व्यंजन बनाए जाते हैं यहां पर भी सावन में घेवर, मीठी सवाली, शकरपारे बांटे गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री नागेंद्र शर्मा (डायरेक्टर ऑफ़ हरियाणा कला परिषद), श्री जगबीर राठी (हरियाणवी कलाकार, म्यूजिक डायरेक्टर एमडीयू रोहतक व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मनोज जाले, श्री विशाल, डॉ. सत्यवीर सिंह मलिक (एक्स नॉर्थ इंडिया एनएसएस को-ऑर्डिनेटर) कैप्टन मालिक राज (पूर्व छात्र सीआरए कॉलेज, एडमिशन मैनेजर व आउटरीच प्रोग्राम एसआरएम यूनिवर्सिटी सोनीपत) एन. के. खोखर समाजसेवक, डॉ. विजय कुमार वेद अलंकार ( पूर्व प्राध्यापक हिंदी विभाग) आदि उपस्थित रहे, जिनका महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह ने हरियाणवी पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। पूर्व छात्र संदीप ने इस महोत्सव के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
फोटोग्राफी व चलचित्र की भूमिका रिंकु बाजवा ने निभाई। मंच संचालन डॉ. अनू राठी ने किया साथ ही विषेश दिवस कार्यक्रम संयोजक डॉ. सीमा ढोचक ने आयोजन में सहयोग किया। डॉ. ऊषा दहिया ने तीज़ त्योहार पर न्यूज बाइट दी, जिसमें उन्होंने तीज़ त्योहार की पारम्परिक मान्यता के महत्व को बताया।
इस महोत्सव के शुभ अवसर पर टीकाराम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान श्री सुरेंद्र सिंह दहिया ने बधाई संदेश भेजा।
Post Comment