×

समाजसेवक महेंद्र बनकर ‘पैंथररत्न’ पुरस्कार से सम्मानित

समाजसेवक महेंद्र बनकर ‘पैंथररत्न’ पुरस्कार से सम्मानित

समाजसेवक महेंद्र बनकर ‘पैंथररत्न’ पुरस्कार से सम्मानित

हड़पसर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
हड़पसर परिसर में सामाजिक समरसता, शाहू फुले अंबेडकर की विरासत संभालने वाले व महापुरुषों की प्रतिमा के रूप में उनके विचारों की किताबें अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में अहम योगदान देने के साथ ही सभी महापुरुषों की जयंती एक ही विचारमंच पर सभी जाति एवं धर्म के लोगों को एकत्रित लाकर एक अनूठी पहल मुहिम का आयोजन करनेवाले समाजसेवक महेंद्र बनकर को दलित पैंथर के 52 वें स्थापना दिन के अवसर पर बालगंधर्व रंग मंदिर में आयोजित किए गए समारोह में ‘पैंथररत्न’ पुरस्कार से दलित पैंथर के प्रमुख यशवंत नडगम के शुभहाथों देकर नवाजा गया है।

Spread the love

Post Comment