पुणे मंडल जल समिति की बैठक सम्मेलन कक्ष में संपन्न हुई
पुणे, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे मंडल जल समिति की बैठक दिनांक 17.04.2024 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता श्रीमती इंदु दुबे , मंडल रेल प्रबंधक, पुणे मंडल ने की। बैठक में पुणे मंडल के सभी शाखा अधिकारियों ने भाग लिया।
जल उपलब्धता प्रबंधन के लिए कार्ययोजना बनाने और कार्ययोजना के कार्यान्वयन के लिए जल समिति की बैठक आयोजित की गई।
अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बी.के. सिंह ने कहा कि ट्रेनों/स्टेशनों में पानी की उपलब्धता की लगातार बोर्ड स्तर पर निगरानी की जा रही है। इस भाग में कोई चूक नहीं होनी चाहिए।
इस बैठक में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री वी.के. राय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री मिलिंद हिरवे, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री पराग, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर ( उत्तर) श्री मनीष के. सिंह , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर ( उत्तर पूर्व ) श्री मोहम्मद फैज तथा मंडल इंजीनियर (दक्षिण ) श्री विकास कुमार और पुणे मंडल के इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल विभाग के एडीईएन और अन्य पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।
बैठक का संचालन श्री वी.के. राय ने किया।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेलवे, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
Post Comment