जेईई-मेन्‍स 2024 के परिणाम जारी

जेईई-मेन्‍स 2024 के परिणाम जारी

संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्‍स 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इसके पहले सत्र में भाग लेने वाले परीक्षार्थी अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर देख सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि इस परीक्षा में 23 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा के पहले संस्‍करण में 11 लाख 70 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। 100 परसेंटाइल हासिल करने वाले छात्रों में से सात तेलंगाना से, तीन-तीन आंध्रप्रदेश, राजस्‍थान और महाराष्‍ट्र से, दिल्‍ली से 2 और गुजरात, कर्नाटक तथा तमिलनाडु से एक-एक छात्र हैं।

Spread the love

Post Comment