जिला परिषद स्कूल लांडेवस्ती स्कूल ने तालुकास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत की उन्नत संचार परियोजना

जिला परिषद स्कूल लांडेवस्ती स्कूल ने तालुकास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत की उन्नत संचार परियोजना

जिला परिषद स्कूल लांडेवस्ती स्कूल ने तालुकास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत की उन्नत संचार परियोजना

शिरूर, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
जिला परिषद स्कूल लांडेवस्ती स्कूल के छात्रों ने 51वीं तालुकास्तरीय (शिरूर) विज्ञान प्रदर्शनी में उन्नत संचार पर एक परियोजना प्रस्तुत की। इसके साथ ही चॉकलेट एटीएम की भी प्रस्तुति की गई। स्वरांजलि धायरकर और सिद्धि आढाव विद्यार्थियों को मार्गदर्शन कक्षा शिक्षिका रेशमा एम. शेख ने किया।

IMG-20231222-WA0003-300x192 जिला परिषद स्कूल लांडेवस्ती स्कूल ने तालुकास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत की उन्नत संचार परियोजना
माता-पिताओं ने अपने बच्चों के लिए बहुत समर्थन दिया। बाल वैज्ञानिक तैयार होने के लिए पंचकृशी की बहुसंख्य स्कूल, महाविद्यालय के छात्रगणों ने भाग लिया। शिक्षा विस्तार अधिकारी श्री कलमकर और वंदना शिंदे ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही कला शिक्षक श्री जगताप विट्ठलवाड़ी माध्यमिक विद्यालय एवं परिक्षण करनेवाली टीम ने बाल वैज्ञानिक विद्यार्थियों की सराहना की।
सहशिक्षिका विजया लोंढे और स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री दशरथ आढाव, स्वाती लांडे व सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं दीं।

Spread the love
Previous post

भारतीय वन्य सब्जी महोत्सव के अंतर्गत जिला परिषद स्कूल लांडेवस्ती में आयोजित किया गया आनंदी भाजी बाजार : मुख्याध्यापिका रेशमा शेख

Next post

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड पंजीकरण प्रक्रिया को तेजी से लागू किया जाए : डॉ. ओमप्रकाश शेटे

Post Comment