अमृत पठारे ‘महाराष्ट्ररत्न राज्यस्तरीय पुरस्कार’ से सम्मानित
मुंढवा, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन, पुलिस मित्र सूचना अधिकार एवं पत्रकार सुरक्षा सेना, ऑल इंडिया एंटीकरप्शन पार्लमेंट कमेटी, भारतीय महाक्रांति सेना क्राइम प्रोविजन एंटीकरप्शन कमेटी, गुरुमनी प्रोडक्शन, छत्रपति शेतकरी सेना की ओर से अमृत पठारे को सामाजिक, प्रशासनिक और खेल क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों को ध्यान में रखते हुए ‘महाराष्ट्ररत्न राज्यस्तरीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
समाजसेविका एवं महाराष्ट्र शासन महिला व बालविकास समिति सदस्या अमृत कैलास पठारे द्वारा समाज में जारी निरंतर विधायक व सामाजिक कार्यों में दिए गए बहुमूल्य योगदान के लिए साथ ही समाज की सेवा करने में खुद को समर्पित करनेवाली अमृत पठारे द्वारा जारी समाजहित कार्यों को मद्देनजर हुए उन्हें महाराष्ट्र रत्न राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Post Comment