नेशनल इंडोर रोइंग चैंपियनशिप में ‘एमआईटी एडीटी’ की खिलाड़ी भाग्यश्री घुले को कांस्य पदक

नेशनल इंडोर रोइंग चैंपियनशिप में ‘एमआईटी एडीटी’ की खिलाड़ी भाग्यश्री घुले को कांस्य पदक

हड़पसर,जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पंजाब के मोगा में आयोजित 7 वीं नेशनल इंडोर रोइंग चैंपियनशिप में एमआईटी आर्ट, डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय की डॉ. विश्वनाथ कराड स्पोर्ट्स अकादमी की खिलाड़ी भाग्यश्री घुले ने महिला एलडब्ल्यूई कैटेगरी में कांस्य पदक हासिल किया है। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता के विभिन्न ग्रुपों में भाग लेनेवाले अन्य खिलाड़ियों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर कड़ी स्पर्धा करते हुए काफी सराहनीय प्रदर्शन किया है।

गर्व की बात यह है कि पुरुषों की ओपन एम1ई श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करनेवाले विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के प्रोफेसर आदित्य केदारी ने कुल मिलाकर चौथे स्थान पर रहकर भारतीय टीम में जगह बनाई। प्रथमेश कांदे और श्रेयस गर्जे भी लड़कों के डबल सब-जूनियर वर्ग में मामूली अंतर से पदक से चूक गए। उन्होंने इस ग्रुप में चौथा स्थान भी हासिल किया। इसके साथ ही एलएम1 एक्स4ई, जूनियर महिला 4ई, सब जूनियर पुरुष सिंगल्स में आईआईटी एडीटी विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने अच्छी चुनौती पेश की और क्रमश: 7वीं, 9वीं और 8वीं रैंक हासिल की है।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष और कुलपति प्रोफेसर डॉ. मंगेश कराड, कार्यकारी निदेशक डॉ. सुनीता कराड, उप कुलपति डॉ. अनंत चक्रदेव, डॉ. रामचंद्र पुजेरी, डॉ. मोहित दुबे, रजिस्ट्रार डॉ. महेश चोपड़े, खेल विभाग के निदेशक प्रो. पद्माकर फड़, छात्र कल्याण विभाग के सहायक निदेशक डॉ. सूरज भोयर ने सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया है।

Spread the love

Post Comment