भारत और रूस ने आर्थिक और सैन्य तकनीकी सहयोग सहित अन्य क्षेत्रों में प्रगति को लेकर, अगले चार वर्षों की रूप-रेखा के एक मसौदे पर हस्ताक्षर किए

भारत और रूस ने आर्थिक और सैन्य तकनीकी सहयोग सहित अन्य क्षेत्रों में प्रगति को लेकर, अगले चार वर्षों की रूप-रेखा के एक मसौदे पर हस्ताक्षर किए

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी रूस यात्रा के दौरान वहां के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने अनेक मुद्दों पर चर्चा की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में विदेश मंत्री ने कहा कि श्री पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी और प्रधानमंत्री के लिए अपना निजी संदेश भी सौंपा। श्री जयशंकर ने यह भी क‍हा कि उन्‍होंने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ और उप-प्रधानमंत्री डेनिस मोन्तुरोफ के साथ हुई चर्चा की रूसी राष्‍ट्रपति को जानकारी दी। डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि उन्‍होंने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में श्री पुतिन के मार्ग-दर्शन की प्रशंसा की।

इससे पहले डॉ. एस. जयशंकर ने कल मास्‍को में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ से मुलाकात कर हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र, यूक्रेन और इस्राइल-गजा संघर्ष सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग, ऊर्जा व्यापार, सैन्य-तकनीकी सहयोग और लोगों की आवाजाही में प्रगति को लेकर अगले चार वर्षों की रूपरेखा के एक मसौदे पर भी हस्ताक्षर किये।

बैठक के बाद एक संवाददाता सम्‍मेलन में डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत और स्थिर रहे हैं, जो रणनीतिक साझेदारी की जिम्मेदारी पर खरे उतर रहे हैं।

Spread the love
Previous post

चंद्रयान और विज्ञान की ऐसी अन्य सफलता की कहानियों ने बच्चों की कल्पनाशीलता और रुझान को जगाया है : केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह

Next post

व्यसन से बचें, स्वच्छता नियमों का पालन करें’ : पद्मश्री डॉ.रमण गंगाखेडकर का संदेश

Post Comment