हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
साहित्यरत्न लोकशाहिर अण्णाभाऊ साठे की 104 वीं जयंती हड़पसर गांधी चौक में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
अर्जुनराव बनकर स्मृति प्रतिष्ठान की ओर से गांधी चौक हड़पसर में लोकशाहिर अण्णाभाऊ साठे की 104 वीं जयंती के अवसर पर अण्णाभाऊ साठे प्रतिष्ठान के राजवीर राजगे के हाथों प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित करके अभिवादन किया गया।

इस अवसर पर यहां संजय शेवते, डॉ. किशोर शहाने, वामन धाडवे, सचिन आल्हाट, विवेक आल्हाट, सतीश आल्हाट, बाला रासगे, डॉ. शंतनु जगदाले, महेश टेले, राजेंद्र ढवले, अनिल वाव्हल, नंदू ननावरे, पंढरीनाथ बनकर, विलास शेलार, संतोष ससाणे, संगीता बोराटे, अनिता कांबले, शीतल संजय शिंदे, दिलीप इंगले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
प्रास्ताविक महेंद्र बनकर ने और आभार प्रदर्शन वामन धाडवे ने किया।
