शिवसेना जनसंपर्क कार्यालय में मनाई गई लोकशाहिर अण्णाभाऊ साठे की जयंती

0
IMG-20240801-WA0007

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शिवसेना जनसंपर्क कार्यालय में लोकशाहिर, साहित्यिक, कादंबरीकार अण्णाभाऊ साठे की 104 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर शिवसेना (ठाकरे गुट) हड़पसर विधानसभा मतदार संघ के संघटक संजय सपकाल ने अण्णाभाऊ साठे की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित करके अभिवादन किया।

यहां विभाग प्रमुख दत्ता खवले, शाखा प्रमुख अजय सकपाल, राजेंद्र शिर्के, विस्वास राजगे, गणेश राजगे, अक्षय पोटे, नितिन देवकाते, कुणाल सपकाल, गणेश जाधव, अनुज सपकाल, सुरेश दोरी, परमेश्वर पंचम, दुर्गा अप्पा कांबले, अरुण पाटिल, संजय सुयवंशी, तानाजी घोलप आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।

Share this content:

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *