शाहराह फाउंडेशन ने पर्यावरण व प्रदूषण जागरूकता के लिये उठाया कदम
कोंढवा, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
शाहराह फाउंडेशन नई पहल करके समाज में कड़ी मेहनत कर रहा है। शाहराह फाउंडेशन की ओर से पश्चिम महाराष्ट्र एजूकेशन ट्रस्ट ने कोंढवा खुर्द में पर्यावरण पर एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें आठवीं से दसवीं कक्षा के 200 छात्रों ने भाग लिया।
शाहराह फाउंडेशन की अध्यक्ष शाहीन मेमन ने खुद छात्रों को पर्यावरण और प्रदूषण के बारे में जानकारी दी, जागरूक किया और प्रदूषण को नियंत्रित करने के महत्वपूर्ण मुद्दों पर संक्षिप्त रूप में विवरण दिया। सभी ने पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करते हुए अपने आसपास को साफ-सुथरा रखने का निर्णय लिया।
यह कार्यक्रम स्वर्गीय राशिद खान के स्कूल पश्चिम महाराष्ट्र एजूकेशन ट्रस्ट कोंढवा में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें प्राचार्य एवं ट्रस्टी तबनसुम मैडम का प्रयास उल्लेखनीय रहा।
पहल को सफल बनाने के लिए सरफराज मिर्झा, फहमीदा शेख, निकहत शेख, सोहेल काजी और मेमन सर ने अहम भूमिका निभाई।
Post Comment