महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा शहर की झुग्गी-बस्तियों में सेवा कर बिलों का वितरण एवं सर्वेक्षण
महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा शहर की झुग्गी-बस्तियों में सेवा कर बिलों का वितरण एवं सर्वेक्षण
नागरिक प्रतिनिधियों को सहयोग करें : आयुक्त शेखर सिंह
पिंपरी, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम की झुग्गी- बस्तियों का उन्मूलन व पुनर्वास विभाग के झुग्गीवासियों के सेवा कर बिलों का वितरण व झुग्गीवासियों का सर्वेक्षण महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा। यह कार्य राष्ट्रीय शहरी आजीविका अभियान के अंतर्गत ‘सारथी सोनचिरैया’ शहरी आजीविका केंद्र की महिला स्व-सहायता समूहों के प्रतिनिधियों के माध्यम से किया जाएगा। इस गतिविधि में झुग्गी-बस्तियों के नागरिक सर्वेक्षण के लिए आनेवाले महिला स्व-सहायता समूहों के प्रतिनिधियों का सहयोग करें। यह अपील पिंपरी चिंचवड महानगर पालिका आयुक्त तथा प्रशासक शेखर सिंह ने की है।
समाज विकास विभाग की दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका अभियान के तहत पवना नगर स्तरीय टीम का गठन किया गया है। इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को जोड़ा गया है और उन्हें रोजगार उपलब्ध हो इसके लिए यह सिद्धि परियोजना शुरू की गई है। यह परियोजना महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उपयोगी साबित हुई है और अब झुग्गीवासियों के सर्वेक्षण का कार्य भी महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों के माध्यम से पूरा किया जाएगा।
पिंपरी चिंचवड़ शहर में साल 2002 में हुए एक सर्वे के मुताबिक कुल 71 झुग्गियां हैं। इनमें से 55 झुग्गियों में रहनेवालों को सेवाकर के बिल जारी किए जाते हैं। हालाँकि सेवा शुल्क बिलों के भुगतान के प्रति नागरिकों की उदासीनता देखी जा सकती है। अब स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस ऑनलाइन एप के माध्यम से झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाले लोगों का सर्वे कर उन्हें सेवा कर के बिल वितरित कर नागरिकों में जनजागृति निर्माण की जाएगी।
पहले चरण में 23 हजार से अधिक बांटे जाएंगे बिल
सर्वेक्षण के प्रथम चरण में लगभग 23 हजार 778 बिल महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से वितरित किये जायेंगे। साथ ही वैसे झोपड़ीमालिक जो पंजीकृत नहीं हैं, लेकिन झोपड़ी अस्तित्व में है और उन्हें सेवा शुल्क बिल नहीं मिलता है, तो झोपड़ीमालिकों का पंजीकरण महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। इस उद्देश्य से महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से सहयोग करने की अपील आयुक्त शेखर सिंह ने की है।
ऑनलाइन पद्धति से सूचना संकलन
सर्वेक्षण करनेवाली महिलाएं झुग्गी क्षेत्रों की निवासी हैं व उनके माध्यम से सेवा शुल्क बिल वितरित करके सर्वेक्षण के लिए आवश्यक जानकारी ऑनलाइन पद्धति से एकत्र की जाएगी। इसके लिए नगर निगम के झुग्गी-बस्ती उन्मूलन और पुनर्वास विभाग की ओर से उन्हें एक पहचानपत्र दिया गया है। साथ ही इसके लिए झुग्गी-बस्ती उन्मूलन एवं पुनर्वास विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और समाज विकास विभाग के समूह संघटक को नियुक्त किया गया है। हालांकि फोटोपासधारकों व जिनके नाम पर सेवा कर बिल जारी किया गया है उन्हें सर्वेक्षण के लिए आनेवाली महिलाओं का सहयोग करना चाहिए। यह अपील झुग्गी-बस्ती उन्मूलन एवं पुनर्वास विभाग के उपायुक्त अण्णा बोदडे ने की है।
Post Comment