महिला सशक्तिकरण हेतु स्मितसेवा फाउंडेशन प्रयासरत : स्मिता गायकवाड

0
Smita Gaikwad Program

महिला सशक्तिकरण हेतु स्मितसेवा फाउंडेशन प्रयासरत : स्मिता गायकवाड

हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महिला दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, स्मितसेवा फाउंडेशन व लोकमंगल सहकारी बैंक लि. द्वारा संयुक्त रूप से हड़पसर परिसर के शिक्षित युवक-युवतियों और महिलाओं को नए व्यवसाय एवं स्थापित व्यवसाय वृद्धि के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता एवं बैंक ऋण आपूर्ति शिविर का आयोजन भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा की महासचिव एवं स्मितसेवा फाउंडेशन की संस्थापिका अध्यक्षा स्मिता तुषार गायकवाड की ओर से हड़पसर में किया गया, जिसे युवक-युवतियों और महिलाओं ने बहुत ही अच्छा प्रतिसाद दिया है।

इस अवसर पर यहां विकास रासकर, सतीश भिसे, तुषार गायकवाड, संजित परदेशी, रेखा आबनावे, राजेंद्र कुलकर्णी, सुशीला चौरे, अंजली शहा, रुपाली पाटिल, छाया पद्माक्षी व स्मितसेवा फाउंडेशन के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने के लिए लोकमंगल बैंक के अधिकारी सुरेखा कानकटे, स्नेहल ससाणे, उज्ज्वल रणदिवे, मयूर नांद्रे, सुदन सुरवसे, अभिजीत भोईटे, कुणाल खरोटे व टीम के सदस्यों का सहयोग मिला।

शिविर की आयोजिका भाजपा ओबीसी मोर्चा की महासचिव एवं स्मितसेवा फाउंडेशन की संस्थापिका अध्यक्षा स्मिता तुषार गायकवाड ने बताया कि महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्मितसेवा फाउंडेशन हमेशा नई-नई पहल करते हुए महिलाओं को एक नई दिशा करने का कार्य कर रहा है। आज का यह मार्गदर्शन शिविर भी उसी गतिविधि का एक अहम कदम है।

Share this content:

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *