समाजसेवक विक्रांत वशिष्ट की ओर से किया गया महाभंडारे का आयोजन
समाजसेवक विक्रांत वशिष्ट की ओर से किया गया महाभंडारे का आयोजन
हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महा शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर युवा समाजसेवक विक्रांत आण्णा वशिष्ट की ओर से महाभंडारे का आयोजन मुक्तिधाम श्मशानभूमि, धोबीघाट, शंकरशेठ रोड, पुणे में किया गया था। शिव महाकालेश्वर महादेव मंदिर, मुक्तिधाम श्मशानभूमि में महाशिवरात्रि के पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। महादेव शिवलिंग नागरिकों के लिए दर्शन के लिए मुख्य आकर्षण बना हुआ था, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। श्रद्धालुओं के लिए इस अवसर पर महाभंडारे का भी आयोजन स्व. विकास आण्णा वशिष्ट के स्मरण में उत्सव प्रमुख विक्रांत आण्णा वशिष्ट द्वारा किया गया था।
Post Comment