भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर स्वाधार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अपील
भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर स्वाधार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अपील
पुणे, मार्च (जिमाका)
जिले के महाविद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए व्यावसायिक व गैर-व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेनेवाले छात्रों ने भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर स्वाधार योजना का लाभ उठाने के लिए https://hmas.mahait.org वेबसाइट पर 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह अपील समाज कल्याण सहायक आयुक्त विशाल लोंढे ने की है। यह नवनिर्मित वेबसाइट वर्ष 2024-25 के सरकारी छात्रावास प्रवेश प्रक्रिया के साथ-साथ भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर स्वाधार योजना मिलकर तैयार की गई है। शासकीय छात्रावास में ऑनलाइन आवेदन करनेवाले परंतु योग्यता के अभाव में शासकीय छात्रावास में चयन नहीं हो पाया है ऐसे अनुसूचित जाति एवं नवबौद्ध वर्ग के उन पात्र विद्यार्थियों के आवेदन इस नई व्यवस्था के माध्यम से भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर स्वाधार योजना पर विचार किया जाएगा।
स्वाधार योजना के लिए जिन छात्रों ने पहले ऑनलाइन पद्धति से आवेदन किया है, उन्हें अपने लॉगिन से बैंक विवरण भरना चाहिए। ऐसे छात्रों के लिए बैंक विवरण भरने की सुविधा वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। यह जानकारी श्री लोंढे ने दी है।
Post Comment