संत रविदास महाराज की जयंती मनाई गई
संत रविदास महाराज की जयंती मनाई गई
हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
संत रविदास सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था की ओर से ससाणेनगर में संत रविदास महाराज की 648 वीं जयंती उत्साह में मनाई गई। जयंती के अवसर पर संत रविदास महाराज की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण करके अभिवादन किया गया।
यहां शिवसेना पुणे शहर प्रमुख प्रमोद नाना भानगिरे, शिवसेना पुणे ओबीसी व्हीजेएनटी जिला प्रमुख पंकज कोद्रे, समाजसेवक महेश ससाणे, केंद्रीय दूरसंचार व रेल्वे समिति के पूर्व सदस्य डब्लूसिंह टाक, पुलिस अपराध शाखा इकाई के ज्ञानेश्वर चित्ते, महेश ठाकरे, उद्यमी कैलास ओझा, शेखर पोटे, पुणे मनपा नगर पथविक्रेता सदस्य शहनाज बागवान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आयोजन में समाजसेविका स्मिता गायकवाड ने अहम योगदान दिया। कार्यक्रम का निवेदन विट्ठल मदने और कार्यक्रम का प्रास्ताविक एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संत रविदास सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्याम टिंटोरे ने किया।
Post Comment