रयत शिक्षण संस्था के मेधावी विद्यार्थियों सहित उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को किया गया सम्मानित
रयत शिक्षण संस्था के मेधावी विद्यार्थियों सहित उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को किया गया सम्मानित
हड़पसर,फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
रयत शिक्षण संस्था के साधना विद्यालय व आर.आर. शिंदे जूनियर कॉलेज के मेधावी विद्यार्थियों एवं उनका मार्गदर्शन करनेवाले शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इन मेधावी छात्रों में कक्षा 5वीं और 8वीं छात्रवृत्ति परीक्षा, राष्ट्रीय आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग छात्रवृत्ति परीक्षा (एन.एम.एम.एस.), रयत प्रज्ञा शोध परीक्षा, सारथी मेरिट छात्र, रयत ओलंपियाड परीक्षा, सरकारी चित्रकला परीक्षा, खेल प्रतियोगिता और वीरगाथा 4.0 राष्ट्रीयस्तर की निबंध प्रतियोगिता के मेधावी छात्र शामिल थे। कुल 157 छात्रों और 46 शिक्षकों को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और गुलाबपुष्प देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के लिए रयत शिक्षण संस्था के जनरल बॉडी सदस्य अरविंद तुपे, एस.एम.जोशी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश सालुंखे, साधना विद्यालय के प्राचार्य दत्तात्रय जाधव, साधना संकुल की प्राथमिक विद्यालय की मुख्याध्यापिका लक्ष्मी आहेर, इंग्लिश मीडियम की मुख्याध्यापिका रोहिणी सुशीर, कन्या इंग्लिश मीडियम की मुख्याध्यापिका झिनत सय्यद, उपमुख्याध्यापिका योजना निकम, पर्यवेक्षक शिवाजी मोहिते, पर्यवेक्षिका माधुरी राऊत, संस्था के आजीवन सेवक अनिल मेमाणे, जूनियर कॉलेज विभागप्रमुख गजेंद्र शिंदे, माता-पालक संघ की सहसचिव अमृता चितले, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा करूणा शिंदे, अभिभावक शिक्षक संघ की उपाध्यक्षा लता खाडे, मेधावी छात्रों के अभिभावक, सभी शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारी यहां उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्राचार्य दत्तात्रय जाधव ने किया। आभार प्रदर्शन योजना निकम और कार्यक्रम का निवेदन अनिल वाव्हल व सविता पाषाणकर ने किया।
Post Comment