×

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में बॉटनी फेस्ट-2025 संपन्न

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में बॉटनी फेस्ट-2025 संपन्न

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में बॉटनी फेस्ट-2025 संपन्न

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में बॉटनी फेस्ट-2025 संपन्न

मांजरी, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा पुणे जिला शिक्षण मंडल के विशेष अनुदान से बॉटनी फेस्ट-2025 के अंतर्गत 20, 21 और 22 फरवरी को कुल चार कार्यशालाएँ और एक व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सिरम इंस्टीटयूट के हॉर्टीकलचरल विभागप्रमुख डॉ. धर्माकुमार नायडू व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपडे के शुभ हाथों किया गया।

IMG-20250224-WA0006-300x169 अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में बॉटनी फेस्ट-2025 संपन्न
इन कार्यशालाओं में 150 से अधिक विद्यार्थियों को वनस्पति विज्ञान के विभिन्न एवं आधुनिक विषयों पर व्याख्यान एवं प्रशिक्षण दिया गया। इस बॉटनी फेस्ट 2025 का आयोजन श्री राजेंद्र घाडगे, श्री संदीप कदम, श्री ए. एम.जाधव, श्री मोहनराव देशमुख व श्री एल . एम.पवार के कारण हम कर सके। यह जानकारी कार्यक्रम के समन्वयक प्रा. डॉ. किरण रणदिवे ने दी।

कार्यशालाओं में 150 से अधिक छात्रों को वनस्पति विज्ञान के विभिन्न और आधुनिक विषयों पर व्याख्यान और प्रशिक्षण दिया गया जहां छात्रों ने बोनसाई के महत्व को सीखा। उन्होंने बोन्साई बनाने के बारे में गहन मार्गदर्शन दिया। दोपहर के सत्र में श्री सुधीर सावंत ने टेरेस गार्डनिंग कैसे करें, इस पर मार्गदर्शन किया। साथ ही कैक्टस किस तरह संरक्षित किया जाना चाहिए, इस पर बहुत सरल भाषा में अवगत कराया। 21 फरवरी को बॉटनी फेस्ट-2025 के तहत विशेष व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण पुणे के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बेनीआयामीन ने पश्चिमी घाट की विविधता विषय पर प्रदर्शन व्याख्यान दिया। इस व्याख्यान श्रृंखला का अंतिम पुष्प भारती विश्वविद्यालय के डॉ. सुरेश जगताप ने पावरा आदिवासी जनजाति और उनकी औषधीय प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बॉटनी फेस्ट के आखिरी दिन 22 फरवरी को फिर दो कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। पहली कार्यशाला ऊर्ध्वाधर उद्यान प्रणाली विषय पर आयोजित की गई। इसमें कृषि विज्ञान केंद्र बारामती के श्री कणसे ने विस्तार से जानकारी दी। बॉटनी फेस्ट-2025 में कार्यशाला का समापन श्रीमती दलवी के हर्बल उत्पाद बनाने की कार्यशाला से हुआ।

IMG-20250224-WA0005-300x169 अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में बॉटनी फेस्ट-2025 संपन्न
इन कार्यक्रमों में उपप्राचार्य डॉ. प्रशांत मुले, उपप्राचार्य प्रो. डॉ. शुभांगी औटी और उप-प्राचार्य श्री अनिल जगताप, कार्यालय के अधिक्षक श्री गणेश साबले, श्री बेसके, श्री राखुंडे, श्री पोमण, श्री औटी, सौ. कोरडे, श्री जेधे, सौ मोरे, सौ. प्रणाली, श्री पवार आर. बी., श्री संजय पवार व श्री खोमणे का विशेष सहयोग रहा।

बॉटनी फेस्ट-2025 के सभी कार्यक्रमों की समीक्षा समन्वयक प्रोफेसर डॉ. किरण रणदिवे द्वारा की गई।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन प्रा. अर्चना श्रीचिप्पा व प्रा. वैभव कोडलिंगे ने किया।

सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के विज्ञान स्वयंसेवकों ने पूरे कार्यक्रम में बहुत मेहनत की, जिसमें सार्थक चौधरी, स्नेहल गावडे, दीपक गुजलवार, दीप्ती गंगथडे, नीलम बोरांना, हेमाडे कल्पना, नंदीनी पवार, खुडे अनुष्का, जोएल डेसोझा, वैष्णवी जांभुलकर, सोनाली फंड, सानिका भालेराव, वैष्णवी शेलके, श्रेया यादव, अंकिता वट्टे, श्रेया उकरंडे, सानिका भालेराव, स्वप्निल गुंजाल, हर्षल बडीजेर, घाडगे राजेंद्र, भागवत मानवदा का विशेष योगदान रहा।

इन सभी कार्यशालाओं की योजना प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपड़े के मार्गदर्शन में समन्वयक. प्रा. डॉ. किरण रणदिवे, सह-समन्वयक प्रा.डॉ. सुनीता दांनई -तांभाले, प्रा. डॉ. शिंदे बाजीराव, विभाग प्रमुख, सहा. प्रा. अर्चना श्रीचिप्पा, सहा. प्रा. वैभव कोडलिंगे, सहा. प्रा.शुभम काशीद ने की।

Spread the love

Post Comment