वाघजाईनगर में महिलाओं के लिए किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
वाघजाईनगर में महिलाओं के लिए किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
आंबेगांव खुर्द, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आंबेगांव खुर्द वाघजाईनगर स्थित दत्त मंदिर में सौ. पल्लवी प्रसाद जगताप संस्थापक अध्यक्ष नारी शक्ति सामाजिक संस्था एवं पुरंदर हवेली महिला उपाध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रयत्नों से क्षेत्रीय कार्यालय सहकार नगर-धनकवडी कात्रज की ओर से महिलाओं के लिए बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन जांच आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति मोहिते, डॉ.झील, डॉ. समीक्षा, डॉ. वृषाली ने शिविर में आने वाली महिलाओं को हर बीमारी का सामना करने के लिए मॉडीफिकेशन, डाइट परिवर्तन और किस बीमारी में क्या दवा लेनी चाहिए इसके बारे में विस्तार से समझाया।
इस शिविर में वाघजाईनगर व आसपास की करीब 90 महिलाओं ने लाभ उठाया। क्षेत्रीय कार्यालय की समूह संगठिका सीमा सोनार ने इस शिविर के आयोजन के लिए उल्लेखनीय काम किया। साथ ही समाजसेविका आशा कदम का योगदान भी सराहनीय रहा। सभी महिलाओं के लिए पोहा-चयपान की व्यवस्था भी की गई। अंत में सौ. पल्लवी प्रसाद जगताप ने डॉ. स्वाति मोहित का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Post Comment