विजयस्तंभ अभिवादन कार्यक्रम के लिए पार्किंग स्थल के लिए अतिरिक्त निजी स्थान अधिग्रहण हेतु आदेश जारी
विजयस्तंभ अभिवादन कार्यक्रम के लिए पार्किंग स्थल के लिए अतिरिक्त निजी स्थान अधिग्रहण हेतु आदेश जारी
पुणे, दिसंबर (जिमाका)
पेरणे (ता. हवेली) पेरणे में विजयस्तंभ अभिवादन कार्यक्रम के लिए 1 जनवरी 2025 को बड़ी संख्या में जन समुदाय आता है। इस स्थान पर आनेवाले वाहनों के लिए अस्थाई रूप में पार्किंग स्थल के निर्माण एवं अन्य प्रयोजन हेतु निजी स्वामित्व की खुली भूमि का अस्थाई रूप में अधिग्रहण 27 दिसम्बर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक किया गया है। यह आदेश प्रा. जिलाधिकारी तथा जिलादंडाधिकारी संतोष पाटिल ने जारी किए है।
विजयस्तंभ को अभिवादन करने के लिए बड़ी संख्या में जन समुदाय निजी वाहनों के साथ-साथ सार्वजनिक वाहनों से भी आता हैं। विजयस्तंभ के पास ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए लोनीकंद, पेरणे क्षेत्र में रुकवाकर पार्क करनी पड़ती है, इसलिए पार्किंग स्थल का शीघ्र अधिग्रहण कर वहां साफ-सफाई कराना जरूरी है, इसलिए प्र. जिलादंडाधिकारी तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री पाटिल ने केंद्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 65 के तहत निजी भूमि का अधिग्रहण करने के आदेश जारी किये गये हैं।
इस आदेश के अनुसार पेरणे के गुट नं. 1052 में 0. 21 हे. आर में से 0.10. हे.आर क्षेत्र गड्ढेवाले शौचालयों के लिए, गुट क्र 932 में से 2.11 हे.आर में रिक्त स्थान का अधिग्रहण किया जाएगा।
पेरणे में गुट नं. 930/2 में 5.36 हे. आर की खुली जगह और 932, 930/2 में मंगल कार्यालय में रिक्त स्थान पुलिस प्रशासन को पार्किंग के लिए, वढू खुर्द के गुट क्र. 173 में से 7.81 हे.आर क्षेत्र साथ ही गुट क्र. 174/1 का 2.34 हे. आर क्षेत्र की जगह मुंबई व नाशिक की ओर से आनेवाले अनुयायियों के वाहनों के लिए पार्किंग के रूप में उपयोग किया जाएगा।
Post Comment