शरदचंद्र पवार के जन्मदिन के अवसर पर 84 वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान
शरदचंद्र पवार के जन्मदिन के अवसर पर 84 वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान
हड़पसर, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के कालेपडल में राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस पार्टी पुणे शहर की उपाध्यक्षा इंद्रायणी अजय न्हावले व पुणे शहर राकांपा के महासचिव सरचिटणीस श्री अजय न्हावले की ओर से देश के नेता और राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरदचंद्र पवार के 84 वें जन्मदिन के अवसर पर कालेपडल में 84 वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह का उद्घाटन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के पूर्व नगरसेवक श्री योगेश ससाणे के शुभ हाथों किया गया। यहां गीतांजली देशमाने, अविनाश काले, वैभव चव्हाण, धर्मेंद्र इंगले, जितेंद्र पवार, गणेश बोराटे, सचिन चौधरी, अभिजीत घाडगे, जितेंद्र धुमाल, अभिषेक चव्हाण, प्रवीण तोटे, विकास काले, दिलीप लोखंडे, गौतम सावंत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Post Comment