पुणे मंडल के सातारा स्टेशन पर राजभाषा समारोह का किया गया आयोजन
पुणे मंडल के सातारा स्टेशन पर राजभाषा समारोह का किया गया आयोजन
पुणे, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मंडल रेल प्रबंधक, पुणे श्रीमती इन्दू दुबे तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी, श्री बी. के. सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 30.11.2024 को सातारा स्टेशन पर स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा समिति के अध्यक्ष एवं स्टेशन प्रबंधक सातारा श्री राजकुमार सालवे की अध्यक्षता में राजभाषा समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर हिंदी कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इस समारोह को सफल बनाने में स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सातारा की सचिव श्रीमती जे. जगताप, श्री राजेश मानकर एवं समिति के अन्य सदस्यों ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम का सूत्र संचालन श्री श्याम ढोके ने किया
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
Post Comment