जनसेविका इंद्रायणी अजय न्हावले के प्रयासों को मिली सफलता : निरंतर की गई अनुवर्ती रंग लाई
जनसेविका इंद्रायणी अजय न्हावले के प्रयासों को मिली सफलता : निरंतर की गई अनुवर्ती रंग लाई
हड़पसर, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार पुणे शहर महिला उपाध्यक्ष इंद्रायणी न्हावले व पुणे शहर राकांपा के महासचिव अजय न्हावले ने पुणे महानगरपालिका नागरिक निर्देश बजट शीट के अनुसार कालेपडल और परिसर में मंजूर किए गए विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार पुणे शहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप के शुभ हाथों किया गया।
इस अवसर पर यहां शैलेंद्र बेल्हेकर, शीतल संजय शिंदे, किरण गाडेकर, वैभव डांगमाली, गौतम सावंत, विकास काले, अभिषेक चव्हाण, गणेश बोंबले, अजय मिसाल, प्रवीण तोटे, लीलाधर पवार, शंकर पांचाल, ज्ञानेश्वर हरालकर, विशाल जाधव, गीतांजली देशमाने, तेजल बोंबले, दिपाली अडागले, मीना जाधव आदि के साथ परिसर के निवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
भूमिपूजन हुए कार्यों में सर्वे नंबर 300/4, कॉलोनी नंबर-5, साईविहार, कालेपडल में 50 मीटर ड्रेनेज लाइन, सर्वे नंबर 302, एचडीएफसी बैंक के पास कॉलोनी में 50 मीटर ड्रेनेज लाइन बिछाना साथ ही 50 मीटर सड़क का कंक्रीटीकरण, सर्वे क्रमांक 53 गुरुदत्त कॉलोनी, संतोषी मातानगर, कालेपडल में 50 मीटर ड्रेनेज लाइन, सर्वे नंबर 300/4, कॉलोनी नंबर-6, साईविहार, कालेपडल में ब्लॉक बिछाना कार्य शामिल हैं। यह जानकारी पुणे शहर राकांपा के महासचिव अजय न्हावले ने दी है।
हड़पसर के नगर निगम के सहायक आयुक्त के साथ उक्त परिसर की सुविधाओं की आपूर्ति हेतु लगातार चर्चा एवं अनुवर्ती की जा रही थी। उनके पास निरंतर किए गए प्रयासों के चलते नागरिकों के अनुदेश बजट में निधि का प्रावधान किया गया है। भविष्य में भी इस परिसर की समस्याओं को हल करने के लिए प्रयासरत रहूंगी। यह जानकारी जनसेविका तथा राकांपा पुणे शहर महिला उपाध्यक्ष इंद्रायणी न्हावले ने दी है।
Post Comment