शिक्षा सशक्तिकरण प्रतियोगिता में शिक्षिका शीला बारवकर व आश्लेषा महामुनी ने प्राप्त किया दूसरा स्थान
शिक्षा सशक्तिकरण प्रतियोगिता में शिक्षिका शीला बारवकर व आश्लेषा महामुनी ने प्राप्त किया दूसरा स्थान
उरुलीकांचन, दिसंबर (हड़सपर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे जिला परिषद, पुणे ने शिक्षा सशक्तिकरण प्रतियोगिता 2024-2025 पंचायत समिति, हवेली, शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित केन्द्रीय स्तर एवं बीट स्तर पर शिक्षकों की प्रथम क्रमांक व तालुकास्तर प्रतियोगिता महात्मा गांधी विद्यालय उरुलीकांचन ता. हवेली में आयोजित की गई थी।
उक्त प्रतियोगिता में मानवतावादी समाजसेवा संघटन की आजीवन सदस्या एवं जिला परिषद प्राथमिक शिक्षिका शीला बालू बारवकर ने तालुका स्तर पर 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में व आश्लेषा अशोक महामुनी ने वीडियो निर्मिती प्रतियोगिता में भाग लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उक्त प्रतिभागी प्रतियोगियों को पंचायत समिति, हवेली जि. पुणे के गटशिक्षणाधिकारी श्री ज्ञानदेव खोसे के शुभ हाथों पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया है। यहां केंद्र प्रमुख श्री राजेंद्र जगताप व मुख्याध्यापक श्री संतोष जाधव, लालू श्रीपती टिलेकर के साथ अन्य गणमान्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
पुरस्कार प्राप्त विजेताओं का मानवतावादी समाज सेवा संघटना के सचिव श्री अशोक जाधव ने अभिनंदन किया है।
Post Comment