वरिष्ठ नागरिकों से गरिमा व सम्मान के साथ व्यवहार करना हमारा नैतिक कर्तव्य : नीता भोसले
वरिष्ठ नागरिकों से गरिमा व सम्मान के साथ व्यवहार करना हमारा नैतिक कर्तव्य : नीता भोसले
वडकीगांव, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
परिवार के बड़े बुजुर्गों के प्रति हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें सम्मान दें, उनकी सेवा करें और उनके साथ समय बिताएं, उनके अनुभवों से सीखना भी महत्वपूर्ण है। एक बड़े पेड़ के घने छांव में आप व आपका परिवार सुरक्षित है। वरिष्ठ नागरिक समाज में कई तरह से योगदान देते हैं। अपने अनुभवों व ज्ञान से भावी पीढ़ियों को लाभान्वित करते हैं, वरिष्ठ नागरिकों के साथ गरिमा व सम्मान के साथ व्यवहार करना हमारा नैतिक कर्तव्य एवं जिम्मेदारी है। यह विचार गंगातारा वृद्धाश्रम वडकी की अध्यक्षा नीता भोसले ने व्यक्त किए।
जय गणेश ज्येष्ठ नागरिक संघ, वडकीगांव की आम बैठक और छठी वर्षगांठ समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में नीता भोसले बोल रही थीं। इस अवसर पर यहां वडकीगांव की सरपंच हंसताई साबले, पूर्व सरपंच उत्तमराव गायकवाड, वडकी विविध कार्यकारी संस्था के चेयरमैन बालासाहेब साबले, एडवोकेट लक्ष्मी माने, कालभैरवनाथ विविध कार्यकारी संस्था के चेयरमैन संभाजी मोडक, माऊली कृपा सहकारी पतसंस्था के चेयरमैन लक्ष्मणराव गुलाब मोडक, गणराज पतसंस्था के चेयरमैन सुनील पवार, स्वाति गायकवाड, उपसरपंच सचिन गायकवाड, चिंतामणि ज्येष्ठ नागरिक संघ भेकराईनगर के किसनराव गायकवाड उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक मंडल के संचालक रामदास शेवाले और सूत्र-संचालन ह.भ.प. गोरख गायकवाड ने किया।
Post Comment