हड़पसर शिवसेना शाखा द्वारा वारकरियों के लिए किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

हड़पसर शिवसेना शाखा द्वारा वारकरियों के लिए किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

हड़पसर शिवसेना शाखा द्वारा वारकरियों के लिए किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

हड़पसर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
हड़पसर शिवसेना (ठाकरे गुट) शाखा की ओर से हड़पसर विधानसभा संघटक संजय बापू सपकाल व शिवसैनिक संगीताताई सपकाल की ओर से वारकरियों के लिए स्वास्थ्य शिविर व अल्पोपहार का आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर विधायक चेतन तुपे, पूर्व विधायक महादेव बाबर, रूपाली चाकणकर, पश्चिम महाराष्ट्र शिक्षक सेना अध्यक्ष सुनील जगताप, योगेश ससाणे, नाना भानगिरे, उल्हास तुपे, सागर राजे भोसले, बाला खरोसे, शाखाप्रमुख अजय सपकाल, राजेंद्र भोसले, तेजस सपकाल, अमित सपकाल, सोमनाथ काकानी, अमित सपकाल, मनोज सपकाल, राजेंद्र चौधरी, राजेंद्र भोसले, सचिन मुले, वैभव सपकाल, शुभम सपकाल, प्रतीक सपकाल, अक्षय जगताप, वत्सला घुले, मयूर फडतरे, सुरेश धुरी, अक्षय आबनावे, आनंद कांबले, आकाश नवले, अमोल माने आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।

Spread the love
Previous post

आदमी पार्टी ने वारकरियों के लिए किया स्वास्थ्य जांच का आयोजन

Next post

अरूणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था व शंकरराव उरसल कॉलेज ऑफ फार्मसी द्वारा निकाली गई व्यसनमुक्ति जनजागृति अभियान दिंडी

Post Comment