अरूणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था व शंकरराव उरसल कॉलेज ऑफ फार्मसी द्वारा निकाली गई व्यसनमुक्ति जनजागृति अभियान दिंडी
हड़पसर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
संत तुकाराम महाराज के पालकी समारोह में अरूणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था व शंकरराव उरसल कॉलेज ऑफ फार्मसी द्वारा संयुक्त रुप से व्यसनमुक्ति जनजागृति अभियान दिंडी निकाली गई। वारकरियों को विभिन्न प्रकार की औषधियों का वितरण भी किया गया। साथ ही उनके लिए अल्पोपहार की भी व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर यहां अरूणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र बेल्हेकर, प्राचार्य डॉ.सचिन कोतवाल, प्रा.मनोज जोगराणा, प्रा.अश्विनी बनकर, प्रा. प्रियांका बोरुडे, प्रा.ज्योति दारकुंडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। पहल का संयोजन कांचन बुचुडे, मनीषा झालटे, अतुल रासकर, ओजस बेल्हेकर द्वारा किया गया था।
Post Comment