आदर्श माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया योग दिवस
सासवड, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर साने गुरुजी शिक्षण संस्था, हड़पसर द्वारा संचलित आदर्श माध्यमिक विद्यालय केतकावले में योग दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री दीपक गायकवाड़ ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की अवधारणा और ‘हमारे दैनिक जीवन में योग का महत्व’ इस बारे में उपस्थित छात्रों को अवगत कराया। योग अभ्यास जीवन में किस तरह सकारात्मक बदलाव लाता है और इसका स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव होता है इसका संक्षिप्त विवरण दिया।
विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक श्री ऋषिकांत भोसले ने छात्रों के समक्ष योग और प्राणायाम का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन विद्यालय के अध्यापक श्री राजकुमार भोंगले, सुश्री प्राजक्ता पाटिल व भाग्यश्री जगताप द्वारा किया गया। सूत्र संचालन व आभार प्रदर्शन श्री मंजुष गायकवाड ने किया।
Post Comment