सामाजिक समरसता मंच ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यसामग्री का किया वितरण
हड़पसर, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
सामाजिक समरसता मंच, पुणे कसबा भाग की ओर से पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर जन्मशताब्दी के अवसर पर जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यसामग्री का वितरण पुणे शहर हिंदू खटीक समाज विश्वस्त मंडल के अध्यक्ष श्री अरुणदादा घोलप और भाग संघचालक एडवोकेट प्रशांत यादव की प्रमुख उपस्थिति में किया गया। सेवा-सहयोग की मदद से राजेवाड़ी, काशीवाड़ी, लोहियानगर और रविवार पेठ क्षेत्रों में पचास छात्रों को स्कूली सामग्री वितरित की गई। पुणे शहर हिंदू खटीक समाज विश्वस्त मंडल के अध्यक्ष श्री अरुणदादा घोलप और एडवोकेट प्रशांत यादव ने अपने विचार व्यक्त किये।
किरण चकाले ने ‘देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे’ गाना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का प्रास्ताविक राजेश पवार ने किया। सूत्र संचालन एडवोकेट लक्ष्मी कांबले व आभार प्रदर्शन एडवोकेट स्मिता वाघमारे ने किया।
Post Comment