बेगडेवाड़ी-देहूरोड स्थित रेल फाटक मरम्मत हेतु कुछ समय बंद

बेगडेवाड़ी-देहूरोड स्थित रेल फाटक मरम्मत हेतु कुछ समय बंद

बेगडेवाड़ी-देहूरोड स्थित रेल फाटक मरम्मत हेतु कुछ समय बंद

पुणे, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
पुणे-लोनावला रेलमार्ग पर बेगडेवाड़ी- देहूरोड रेल्वे स्टेशन के बीच रेल्वे किमी 163/3-4 पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 52 आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते दिनांक 22.6.2024 से 24.6.2024 तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा।

इस अवधि में इस रेल फाटक के नजदीक स्थित रेल फाटक संख्या 53, रेलवे किमी 164 /1-2 (शेलारवाड़ी गेट सबवे) सड़क यातायात के लिए विकल्प के रूप में उपलब्ध रहेगा। यात्री कृपया नोट कर लें।

यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।

Spread the love

Post Comment