पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर में 5 लोगों की मौत व 30 घायल

पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर में 5 लोगों की मौत व 30 घायल

पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर में 5 लोगों की मौत व 30 घायल

पश्चिम बंगाल में सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी के टकराने से पांच लोगों की मृत्यु हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना आज सवेरे न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास हुई। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार मालगाडी, सिग्नल से आगे निकल गई और कंचनजंगा एक्सप्रेस के पिछले हिस्से से टकरा गई। गाड़ी के पिछले हिस्से में दो पार्सल वैन और गार्ड कोच लगे थे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम और 15 एंबुलेंस दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई हैं। पूछताछ के लिए रेलवे ने विभिन्‍न स्‍थानों पर हेल्‍प डेस्‍क बनाई हैं।

कंचनजंगा एक्सप्रेस के बारे में जानकारी लेने के लिए सियालदह स्टेशन के हेल्पलाइन नंबर हैं – 033-23508794, 033-23833326
पूर्वोत्‍तर रेलवे के अलुआबाड़ी रोड का आपात सेवा नंबर है – 8170034235, किशनगंज का नंबर 7542028020 और 06456-226795 है, डालखोला का नंबर है – 8170034228, बारसोई का नंबर है – 7541806358, समसी का नंबर है – 03513-265690/03513- 265692

Spread the love
Previous post

‘मिशन लाइफ’ नामक एक विशेष पैकेज प्रस्‍तुत करेगा मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 18वां संस्करण

Next post

पुणे में गंभीर हालत में मिले बुजुर्ग व्यक्ति की रेल कर्मचारियों द्वारा सहायता की गई

Post Comment