पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्ष मित्र होना समय की आवश्यकता : प्राचार्य डॉ. शरद कांदे

पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्ष मित्र होना समय की आवश्यकता : प्राचार्य डॉ. शरद कांदे

कोंढवा, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
पेड़ है तो हमारा कल सुरक्षित है। पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ का नारा लगाना समय की जरूरत है। पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृक्ष मित्र होना समय की आवश्यकता है। प्रकृति के क्षरण की भरपाई करना और वसुंधरा का संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करना बेहद जरुरी है। यह विचार ट्रिनिटी तंत्रनिकेतन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कांदे ने व्यक्त किए।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ट्रिनिटी तंत्रनिकेतन महाविद्यालय में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया था, तब वे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां विभाग प्रमुख प्रा.संतोष डोईफोडे, प्रा. प्रतीक्षा सणस, प्रा. स्मिता जगताप, प्रा. भैरवनाथ जाधव, प्रा. आशीष मोडक, प्रा.वैभव पोमन, श्री सोमनाथ कोंडे, श्री भारत लेंडवे व शिक्षक, गैर-शिक्षक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर पिंपल, नीम, अप्टा, फनास, अशोक और नारियल जैसे 100 से अधिक पौधे लगाए गए।

इस कार्यक्रम के लिए के. जे. इन्स्टीट्यूट के अध्यक्ष श्री कल्याणराव जाधव एवं संकुल निदेशक समीर कल्ला का मार्गदर्शन मिला। गतिविधि का संयोजन अणु विद्युत और दूरसंचार विभाग के विभागप्रमुख प्रा. युवराज पवार ने किया।

Spread the love
Previous post

पुणे मंडल के कर्मचारियों द्वारा समय पर चिकित्सा सहायता हेतु मदद कर गंभीर रूप से बीमार यात्री की जान बचाई गई

Next post

महापुरुष की प्रतिमा की सुरक्षा के लिए प्रमोद नाना भानगिरे ने लगवाए सीसीटीवी कैमरे

Post Comment