शराब पीकर उत्पात मचाने के मामले में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
पुणे, अप्रैल (जिमाका)
पंडित जवाहरलाल नेहरू उद्योग केंद्र येरवडा संस्था के क्षेत्र में जर्जर सरकारी आवास में शराब पीकर हंगामा करनेवाले तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ पहली रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह जानकारी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मोनिका रंधवे ने दी है।
पंडित जवाहरलाल नेहरू उद्योग केंद्र संस्था का 1 अप्रैल को महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त डॉ. प्रशांत नारनवरे, उपायुक्त राहुल मोरे, विभागीय उपायुक्त संजय माने और श्रीमती रंधवे ने दौरा किया। उस समय संस्था के करीब जर्जर सरकारी आवास में जब वे निरीक्षण करने गए तो पता चला कि तीन अज्ञात युवक शराब पी रहे थे और उत्पात मचा रहे थे। उनसे पूछताछ करने से पहले ही वे भाग गए। तदनुसार संस्था के जमादार शिमोन साबले ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है।
Post Comment