जनशक्ति सूचना के ईआर-1 त्रैमासिक विवरणपत्र को 30 अप्रैल तक ऑनलाइन दाखिल करने हेतु अपील

जनशक्ति सूचना के ईआर-1 त्रैमासिक विवरणपत्र को 30 अप्रैल तक ऑनलाइन दाखिल करने हेतु अपील

जनशक्ति सूचना के ईआर-1 त्रैमासिक विवरणपत्र को 30 अप्रैल तक ऑनलाइन दाखिल करने हेतु अपील

पुणे, अप्रैल (जिमाका)
सार्वजनिक क्षेत्र के सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी क्षेत्र के सभी आस्थापनों को अपने आस्थापन के सभी कर्मचारियों तथा जनशक्ति सांख्यिकीय जानकारी का (पुरुष / महिला कुल) का ईआर-1 त्रैमासिक विवरणपत्र https://:rojgar.mahaswayam.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन 30 अप्रैल तक भरना होगा। यह अपील कौशल विकास, रोजगार व उद्यमिता मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा की गई है।
इस सेवा क्षेत्र की जानकारी का उपयोग नियोजित आर्थिक विकास में विभिन्न परियोजनाओं को तैयार करने और लागू करने के लिए आवश्यक जनशक्ति का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है। यह जानकारी राज्य के सांख्यिकी विभाग और केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय को हर तिमाही में भेजी जाती है।
हर तिमाही के बाद https//:rojgar.mahaswayam.gov.in इस वेबसाइट पर त्रैमासिक विवरणपत्र ईआर-1 ऑनलाइन पेश करने के लिए पहले से ही आस्थापना को यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है, उन्हें इसका उपयोग करना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए जिला कौशल विकास रोजगार उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र, 481, रास्ता पेठ, पुणे, दूरभाष 020-26133606 पर संपर्क करें। यह अपील भी कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केन्द्र के सहायक आयुक्त सचिन जाधव ने की है।

Spread the love
Previous post

डीओएसईएल के सचिव संजय कुमार ने ‘प्रेरणा कार्यक्रम’ के ‘प्रथम पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह’ को संबोधित किया

Next post

राजनीतिक विज्ञापनों के बल्क एसएमएस के लिए पूर्व-प्रमाणीकरण आवश्यक : जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे

Post Comment