महाराष्ट्र राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास महामंडल के अंतर्गत ओबीसी वर्ग में तीन नए महामंडल
मुंबई, मार्च (महासंवाद)
महाराष्ट्र राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास महामंडल के अंतर्गत संत काशीबा गुरव युवा आर्थिक विकास महामंडल, संत सेनाजी महाराज केशशिल्पी महामंडल, जगदज्योति महात्मा बसवेश्वर आर्थिक विकास महामंडल की स्थापना की गई है। कार्यालय का उद्घाटन अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अतुल सावे ने किया।
मंत्री श्री सावे ने कहा कि राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान तथा विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास महामंडल की स्थापना की गयी है। गुरव समाज के लिए संत काशीबा गुरव आर्थिक विकास महामंडल, वीरशैव लिंगायत समाज के लिए जगदज्योति महात्मा बसवेश्वर आर्थिक विकास महामंडल और नाभिक समाज के लिए संत सेनाजी महाराज केशशिल्पी महामंडल को महाराष्ट्र राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम की सहायक कंपनियों के रूप में स्थापित किया गया है। इन तीनों महामंडलों का अधिकार क्षेत्र 36 जिलों में है।
व्यक्तिगत एवं शिक्षा ऋण ब्याज पुनर्भुगतान योजना के अंतर्गत पात्रता प्रमाण पत्र, प्रत्यक्ष ऋण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण मंत्री श्री सावे द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्रबंध निदेशक प्रफुल्ल ठाकुर ने निगम के अंतर्गत स्थापित सहायक कंपनी की योजनाओं की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में महामंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Post Comment