हिमालय से लगे क्षेत्रों तथा गंगा के मैदानी इलाकों में लगातार बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने कल तक अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे क्षेत्रों तथा गंगा के मैदानी इलाकों में लगातार वर्षा और गरज के साथ छींटे पडने का अनुमान व्यक्त किया है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड में शुक्रवार तक हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना है।
अगले दो-तीन दिन तक देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की बढोतरी हो सकती है। दक्षिणी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में तापमान 36 से 40 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं।
Post Comment