अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों से विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं के लिए आवेदन करने की अपील
पुणे, मार्च (जिमाका)
अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों से समाज कल्याण विभाग और विशेष सहायता विभाग के माध्यम से दिए जानेवाली भारत सरकार की छात्रवृत्ति, शिक्षा शुल्क, परीक्षा शुल्क प्रतिपूर्ति, राजश्री शाहू महाराज गुणवत्ता छात्रवृत्ति और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए निर्वाह भत्ता आदि योजनाओं के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों से आवेदन करने की अपील समाज कल्याण विभाग ने की है।
वर्ष 2023-24 इस शैक्षणिक वर्ष हेतु विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए दिनांक 11 अक्टूबर 2023 से यह सुविधा https://mahadbt.maharashtra.gov.in/login/login इस वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी अपना छात्रवृत्ति आवेदन पत्र निर्धारित समय में वेबसाइट पर भरकर उसकी प्रति संबंधित महाविद्यालय में जमा कर दें।
महाविद्यालय में प्रवेशित पिछड़ा वर्ग का कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न रहे इसकी सुनिश्चितता संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्य करनी होगी। पुणे जिले के महाविद्यालय स्तर पर 5 हजार 43 विद्यार्थियों के आवेदन लंबित हैं। सभी लंबित आवेदनों को तत्काल निस्तारित कर सहायक आयुक्त समाज कल्याण के कार्यालय में जमा करने की जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों की है। निर्धारित अवधि के भीतर आवेदन जमा न करने और इस प्रकार किसी पात्र पिछड़ा वर्ग के छात्र को छात्रवृत्ति से वंचित होने की स्थिति में संबंधित महाविद्यालय की जिम्मेदारी तय की जाएगी। यह समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त विशाल लोंढे ने सूचित किया है।
Post Comment