उंड्री स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाई गई शिव जयंती
उंड्री, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
जिला परिषद प्राथमिक स्कूल उंड्री तालुका हवेली जिला पुणे में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य श्री अरविंद शेंडकर के शुभ हाथों छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर यहां स्कूल की मुख्याध्यापिका सुरेखा माटे, माधव शिंदे, सुरेखा नागवडे, अर्चना कुंभारकर, पूनम वेदपाठक, वैशाली वाघ व उंड्री जलापूर्ति के कर्मचारी और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने भाषण में छत्रपति शिवराय की वीरता का गुणगान किया। कक्षा चौथी के विद्यार्थियों ने पोवाड़ा प्रस्तुत किया। छात्र राजवीर भारद्वाज ने छत्रपति शिवराय की वीरता के बारे में एक सचित्र प्रदर्शनी भी तैयार की। साथ ही छात्रों ने सांस्कृतिक गीत ‘एकच राजा इथे जन्मला’ की शानदार प्रस्तुति पेश की।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन श्री राजेंद्र कुंभारकर व आभार प्रदर्शन संजय खोपडे ने किया।
Post Comment