श्रीलंका और मॉ‍रीशस भारतीय भुगतान प्रणाली यूपीआई अपनाएंगे

श्रीलंका और मॉ‍रीशस भारतीय भुगतान प्रणाली यूपीआई अपनाएंगे

श्रीलंका और मॉ‍रीशस भारतीय भुगतान प्रणाली यूपीआई अपनाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ के साथ कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रीलंका और मॉरीशस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस-यू.पी.आई. सेवाओं और मॉरीशस में रूपे कार्ड सेवा का शुभारंभ करेंगे।

इससे श्रीलंका और मॉरीशस की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिक और भारत की यात्रा करने वाले इन देशों के लोग यूपीआई की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। मॉरीशस में रूपे कार्ड सेवा के विस्तार से मॉरीशस बैंक रूपे कार्ड व्‍यवस्‍था पर आधारित कार्ड जारी कर पाएंगे, साथ ही भारत और मॉरीशस दोनों में रूपे कार्ड के उपयोग से भुगतान की सुविधा मिलेगी।

श्रीलंका और मॉरीशस के साथ भारत के मजबूत सांस्कृतिक संबंधों के बाद इस शुरूआत से तेज डिजिटल लेनदेन से लोगों को लाभ होगा और डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

Spread the love
Previous post

वाहक-चालक बस में यात्रियों का स्वागतपूर्ण सम्मान करें : सतीश गव्हाणे

Next post

टेनिस में पुरूष सिंग्‍लस के फाइनल में सुमित नागल ने इटली के लुका नारडी को हराकर चेन्‍नई ओपन एटीपी चेलैंजर ट्रॉफी जीती

Post Comment